View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2423 | Date: 21-May-19981998-05-211998-05-21आई याद किसकी ऐसे के आँख से आँसू बरसते गए।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-yada-kisaki-aise-ke-ankha-se-ansu-barasate-gaeआई याद किसकी ऐसे के आँख से आँसू बरसते गए।
ना कर सके कुछ बयाँ अश्कों की, बारिश में हम भीगते गए।
सबकुछ था पास में हमारे, ना जाने फिर भी क्यों हम रोते गए?
ना रोक सके अपने आसुँओं को, के बेबस हम हो गए।
गम और खुशी के नही थे ये आँसू, फिर भी एहसास ऐसा देकर गए।
आए संग रहने को ऐसे, के अपनी दुरी का एहसास दिलाकर गए।
चाहते थे हम अपनी तडप मिटाना, हमारी तडप को और बढाकर गए।
दिल से उठी याद ऐसी, के आँखों से आँसू बनकर बहने लगे।
ना चाहत थी हमारी कुछ और, बस याद करके पलकें अपनी भीगी करते गए।
जानकर सबकुछ अपने हालेदिल से ही, हम तो अनजान रह गए।
आई याद किसकी ऐसे के आँख से आँसू बरसते गए।