View Hymn (Bhajan)    
Hymn No.  4117 | Date:  21-May-20012001-05-212001-05-21आज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=aja-nahim-to-kala-vo-dina-jarura-ayega-vo-dina-jarura-ayegaआज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगा,
कि जलवे तेरे तू दिखाने के लिये मचल जायेगा ।
माना आज मेरी काबिलियत नहीं, तो तू चाह के कुछ कर नहीं पायेगा,
समाँ कभी ऐसा भी बंधेगा कि मेरी कबिलियत नाकाबिलियत को तू नज़र अंदाज कर जयेगा ।
माना गुरुर नहीं मेरा तुझसे सहा जाता, पर गुरुर मेरा जरुर तू तोड़ जायेगा, आज ....
आज कुछ हाल हैं मेरे, तेरे सामने नजारे बहुत जल्दी बदल जायेंगे,
फाँसला है आज कहने को, कल हस्ती भी अपनी तू बचा ना पायेगा ।
ना समायें तू मुझमें तो मैं तुझमें समाँ जाउँगा कि आज नहीं तो कल ....
आता नहीं आज हमें तुझे प्यार करना पर दिल हमारा खेल ऐसा खेल जायेगा,
माना आज हम हारे पर कल तू सामनेसे हारना चाहेगा कि आज नहीं .....
आज नहीं तो कल वो दिन जरुर आयेगा वो दिन जरुर आयेगा