View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4389 | Date: 22-Mar-20032003-03-222003-03-22बहुत हुआ मात खाना, अब नई शुरुआत आज से ही होगी ।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahuta-hua-mata-khana-aba-nai-shuruata-aja-se-hi-hogiबहुत हुआ मात खाना, अब नई शुरुआत आज से ही होगी ।
हर “ना” ”हाँ” में परिवर्तित होगी होगी होगी ।
मेरे कारण सबने बहुत कुछ सहा, अब हर एक के पास चैन की साँस होगी ।
ठान लिया है के मंजिलों की कतारें कदमों में हमारी होगी ।
सच्चे दिलसे किया है कर्म हमने अब ना कोई इसमें देर सवेर होगी ।
माँ जाग जा तू मेरे दिल में कि फिर ना कभी गम की अंधेरी रात होगी ।
बहुत हुआ मात खाना, अब नई शुरुआत आज से ही होगी ।