View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2424 | Date: 21-May-19981998-05-211998-05-21चाहता हूँ बेपनाह मोहब्बत, मैं अपने दिल में तेरे लिए प्रभु, मेरी चाहत को बुलंद करनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahata-hum-bepanaha-mohabbata-maim-apane-dila-mem-tere-lie-prabhu-meriचाहता हूँ बेपनाह मोहब्बत, मैं अपने दिल में तेरे लिए प्रभु, मेरी चाहत को बुलंद करना
चाहता हूँ प्रभु मैं प्यार पाना तेरा, पा सकूँ प्यार तेरा मुझे इस काबिल बनाना
देखकर औरों को ख्याल आता है कभी हो ना जाए मेरी हालत उनकी तरह, मेरा ख्याल करना
छोड़कर दामन तेरा गलतिसे भी ना पकडूँ दामन किसीका, प्रभु मुझपर इतनी मेहर करना,
हरहाल में हो तेरा ही ख्याल, हर साँस में हो तेरा ही स्मरण, ऐसे आशीष तू देना।
आँख में से मेरे बहे अगर आँसू तो वह सिर्फ तेरे लिए, गम में कही इन्हें बहने ना देना
उठ़े तूफान मेरे दिल में सिर्फ तेरे लिए और कोई तूफान तू दिल में उठ़ने ना देना।
पाना चाहता हूँ तेरे प्यार में सारे एहसास, मेरे आकर दिल में तू इस तरह बस जाना
दीवानगी का नशा चढ़ा रह मुझपर सदा, तेरी दीवानगी मेरी कम होने ना देना
बन जाऊँ खुद मैं मोहब्बत प्रभु, तुझे चाहते-चाहते मेरी इस इच्छा को तू पूरा करना
चाहता हूँ बेपनाह मोहब्बत, मैं अपने दिल में तेरे लिए प्रभु, मेरी चाहत को बुलंद करना