View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2469 | Date: 11-Jun-19981998-06-111998-06-11एकबार कोई पाए तेरी मोहब्बत, तो जाने के मोहब्बत क्या होती है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ekabara-koi-pae-teri-mohabbata-to-jane-ke-mohabbata-kya-hoti-haiएकबार कोई पाए तेरी मोहब्बत, तो जाने के मोहब्बत क्या होती है।
नाम दिया है जिसे लोगों ने मोहब्बत का, कभी मोहब्बत की तौहिन लगती है।
अपनी इच्छाओं को जो पूरा कर सके, लोग उसे मोहब्बत कहते है।
जो देता रहे सिर्फ देता ही रह जीवनभर, उसे लोग मोहब्बत कहते है।
एकबार कोई तुझे करके तो देखे, एकबार तेरा प्यार पाकर तो देखे।
जान जाएगा वह खुद ब खुद, के मोहब्बत क्या होती है।
मोहब्बत को अक्सर, मतलब के तौल से तौलते रहते है।
मिल जाए मनचाहा तो ठीक, वरना होठोपर इल्जाम रहते है।
तेरी मोहब्बत पाए बिना कोई जान ही नही सकता, के मोहब्बत क्या होती है।
मिट जाए जहाँ अपना अस्तित्व, मिले ऐसी नजर के उसे मोहब्बत कहते है।
एकबार कोई पाए तेरी मोहब्बत, तो जाने के मोहब्बत क्या होती है।