View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1995 | Date: 10-Feb-19971997-02-101997-02-10हमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hamari-jana-bhi-manga-lena-kabhi-bhi-hama-kabhi-inkara-na-karengeहमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगे,
पर हमारे कारण आपको पड़े सहना प्रभु, ये अब बरदास्त हम ना करेंगे|
माना छूटा नही है नाता अभी पूरी तरह से माया के संग, पर नाता ये तोड़ेगे,
आपके संग प्यार का बंधन प्रभु हम ज़रूर बाँधेंगे|
करनी है कसौटी हमारी आपको तो करो, हम हर वक्त तैयार रहेंगे,
पर हमारे कारण होना पड़े प्रभु आपको हैरान-परेशान, ये हम ना सह पाएँगे|
किया है आपने बहुत हमारे लिए, अब कितना और सहेंगे,
सहेंगे सबकुछ अकेले ही या हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे|
नही है इन्कार किसी और बात का, पर हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे,
नही है जुदाई प्रभु हम में और आप में, फिर भी आपका दर्द हम सह ना पाएँगे|
हमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगे