View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1995 | Date: 10-Feb-19971997-02-10हमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगेhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hamari-jana-bhi-manga-lena-kabhi-bhi-hama-kabhi-inkara-na-karengeहमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगे,

पर हमारे कारण आपको पड़े सहना प्रभु, ये अब बरदास्त हम ना करेंगे|

माना छूटा नही है नाता अभी पूरी तरह से माया के संग, पर नाता ये तोड़ेगे,

आपके संग प्यार का बंधन प्रभु हम ज़रूर बाँधेंगे|

करनी है कसौटी हमारी आपको तो करो, हम हर वक्त तैयार रहेंगे,

पर हमारे कारण होना पड़े प्रभु आपको हैरान-परेशान, ये हम ना सह पाएँगे|

किया है आपने बहुत हमारे लिए, अब कितना और सहेंगे,

सहेंगे सबकुछ अकेले ही या हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे|

नही है इन्कार किसी और बात का, पर हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे,

नही है जुदाई प्रभु हम में और आप में, फिर भी आपका दर्द हम सह ना पाएँगे|

हमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हमारी जान भी माँग लेना कभी भी, हम कभी इन्कार ना करेंगे,

पर हमारे कारण आपको पड़े सहना प्रभु, ये अब बरदास्त हम ना करेंगे|

माना छूटा नही है नाता अभी पूरी तरह से माया के संग, पर नाता ये तोड़ेगे,

आपके संग प्यार का बंधन प्रभु हम ज़रूर बाँधेंगे|

करनी है कसौटी हमारी आपको तो करो, हम हर वक्त तैयार रहेंगे,

पर हमारे कारण होना पड़े प्रभु आपको हैरान-परेशान, ये हम ना सह पाएँगे|

किया है आपने बहुत हमारे लिए, अब कितना और सहेंगे,

सहेंगे सबकुछ अकेले ही या हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे|

नही है इन्कार किसी और बात का, पर हमारे हवाले भी आप कुछ करेंगे,

नही है जुदाई प्रभु हम में और आप में, फिर भी आपका दर्द हम सह ना पाएँगे|



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hamārī jāna bhī mām̐ga lēnā kabhī bhī, hama kabhī inkāra nā karēṁgē,

para hamārē kāraṇa āpakō paḍa़ē sahanā prabhu, yē aba baradāsta hama nā karēṁgē|

mānā chūṭā nahī hai nātā abhī pūrī taraha sē māyā kē saṁga, para nātā yē tōḍa़ēgē,

āpakē saṁga pyāra kā baṁdhana prabhu hama ja़rūra bām̐dhēṁgē|

karanī hai kasauṭī hamārī āpakō tō karō, hama hara vakta taiyāra rahēṁgē,

para hamārē kāraṇa hōnā paḍa़ē prabhu āpakō hairāna-parēśāna, yē hama nā saha pāēm̐gē|

kiyā hai āpanē bahuta hamārē liē, aba kitanā aura sahēṁgē,

sahēṁgē sabakucha akēlē hī yā hamārē havālē bhī āpa kucha karēṁgē|

nahī hai inkāra kisī aura bāta kā, para hamārē havālē bhī āpa kucha karēṁgē,

nahī hai judāī prabhu hama mēṁ aura āpa mēṁ, phira bhī āpakā darda hama saha nā pāēm̐gē|