View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1837 | Date: 20-Oct-19961996-10-201996-10-20हर कदम पर ए खुदा मैं तेरी कृपा के दर्शन पाता हूँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hara-kadama-para-e-khuda-maim-teri-kripa-ke-darshana-pata-humहर कदम पर ए खुदा मैं तेरी कृपा के दर्शन पाता हूँ,
दी तुने ये दृष्टि, इसलिए प्रभु तेरा आभार व्यक्त करता हूँ|
ना रहता था पहले इतना खुश मैं, आज कल रहता हूँ,
देख कर तेरी नई-नई अदाओं को कभी मैं, झूमने लग जाता हूँ,
जो हो रहा है तेरी इच्छा के अनुसार हो रहा है, ये बात मैं मानता हूँ|
जानी है जब से तेरी दया, पाई है जब तेरी कृपा, तो यही मैं चाहता हूँ,
हर वक्त तेरे ही खयाल मन में, मैं तेरी याद चाहता हूँ|
मानता था अपनेआप को अकेला, पर अब तो तुझको हरदम अपने साथ पाता हूँ|
अपनेआप को भूल जाता हूँ मैं, जब तेरा प्यार पाता हूँ|
मंजिल है तू मेरी, मैं तेरे पास आकर तुझको पाना चाहता हूँ|
हर कदम पर ए खुदा मैं तेरी कृपा के दर्शन पाता हूँ