View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4328 | Date: 27-Dec-20012001-12-272001-12-27इतना आसान नहीं, इतना आसान नहीं, संजोगों से कर लेना सुलाहSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=itana-asana-nahim-itana-asana-nahim-sanjogom-se-kara-lena-sulahaइतना आसान नहीं, इतना आसान नहीं, संजोगों से कर लेना सुलाह,
अपने आपसे हो जाना जुदा, इतना आसान नहीं,
आये है सब जगमें बनकर मेहमान पर कोई अपने आपको मेहमान मानने,
के लिये ही तैयार नहीं, इतना आसान नहीं .....
पाक परवरदिगार की सल्तनत में ना करना कोई गुनाह,
बनके रहना पाक सदा ये इतना आसान नहीं, ये इतना आसान .....
आरजूओं की आँधी से बचना, दिल के जख्मों पर हँसना,
बनके मस्त सदा अपनी मस्ती में रहना इतना आसान नहीं .....
करके भरोसा तुझपर कर्म अपने करते जाना इतना आसान नहीं ।
मंजिलो की मंज़िल तक पहुँचना इतना आसान नहीं ।
इतना आसान नहीं, इतना आसान नहीं, संजोगों से कर लेना सुलाह