View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2033 | Date: 03-Mar-19971997-03-031997-03-03पाया है हमने एहसास जिंदादिली का, ये जिंदगी तेरे पास आकर ऐसाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=paya-hai-hamane-ehasasa-jindadili-ka-ye-jindagi-tere-pasa-akara-aisaपाया है हमने एहसास जिंदादिली का, ये जिंदगी तेरे पास आकर ऐसा,
कि अब हमें मौत का कोई खौफ नही, मौत का कोई गम नहीं।
मौत से तो वह डरते है,जिन्हें जिंदगी का सही मतलब मालूम नहीं,
जान ले जो एकबार जिंदगी के राज़ को, फिर उसे मौत का खौफ नहीं।
पाए है हमने कुछ राज़ ऐसे तेरे पास आकर ये जिंदगी के, अब हमें मौत ...
मौत को भी मार सकते है, इस बात से अब अनजान नहीं।
दिल में भरी हो जिंदादिली जिसके, उसे दुःख का कोई शोक नहीं,
रहता है वह हर वक्त मस्त अपने में, किसी और से कोई लगाव नहीं।
काफी है तेरा एक यही एहसास हमारे लिए, ए खुदा अन्य एहसास की अब चाहत नहीं,
जाना राज़ हमने अमरत्व का, की अब तुझे पाए बिना रहना नहीं।
पाया है हमने एहसास जिंदादिली का, ये जिंदगी तेरे पास आकर ऐसा