View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2422 | Date: 21-May-19981998-05-211998-05-21प्रभु हम हमारी नज़रों से देखना तुझे चाहते है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-hama-hamari-najarom-se-dekhana-tuje-chahate-haiप्रभु हम हमारी नज़रों से देखना तुझे चाहते है।
प्रभु तू तेरी नज़रों से किसको देखना चाहता है?
दिल तो है पास में मेरे, भरी हुई है यादें उस में सिर्फ तेरी।
तेरे पास भी तो एक दिल है, जरा बता दे हमें, भरी हुई है याद किसकी इसमें।
मुद्दतों से देख रह है राह हम तो तेरी, ना मुद्दत और बढ़ाना।
अरे दिखा रहा हूँ मैं तुझे सूरत तो मेरी, एकबार दिखा दे हमें सूरत तो तेरी।
खोए हुए है हम तो तुझमें, तू किस में खोया-खोया रहता है।
करते है प्यार हम तो तुझे, तू किसे प्यार करना चाहता है।
बहते है हमारी आँखों में से आँसू तेरे इंतज़ार में, तेरी आँख से आँसू क्यों बहते है बता दे तू भी अपने दिल की बात खुलकर हमें कि हम यही जानना चाहते है।
प्रभु हम हमारी नज़रों से देखना तुझे चाहते है।