View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1979 | Date: 03-Feb-19971997-02-031997-02-03प्रभु तेरी अदाओं पर जीते है, तेरी अदाओं पर मरते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-teri-adaom-para-jite-hai-teri-adaom-para-marate-haiप्रभु तेरी अदाओं पर जीते है, तेरी अदाओं पर मरते है,
ना ही कुछ और करना चाहते है जीवन में, ना ही कुछ और करते है।
तेरे प्यार कि मिठास को चखकर भी चख नही पाते है,
दीवानगी में हम तो अपनेआप को ही मिटाना चाहते है।
दिल में जगे है प्यार के भाव, पर कैसे है ये नही जानते है,
पहुँचे है तुझ तक या नही, ये भी नही जानते है।
महसूस हुआ हमें जो, वह ही हम तो बयान करते है,
बाकी तो पता है प्रभु हमारे दिल के भाव हर वक्त बदलते रहते है।
फिर भी हकिकत तो यही है खुदा, कि हम तुझसे प्यार करते है,
पहुँचे है कहाँ तक ये पता नही, पर तेरे दरपर आना चाहते है।
प्रभु तेरी अदाओं पर जीते है, तेरी अदाओं पर मरते है