View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2471 | Date: 11-Jun-19981998-06-11तेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tera-pyara-bhara-nama-hothom-para-hamem-sajana-haiतेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।

ना ही हमें खामोश रहना है, ना ही हमें कुछ बोलना है।

किया है एक वादा अपनेआप से, अब के उसे निभाना है।

अपनी कोशिशों की कामियाबी को हमें पाना है।

ना खोना है इधर, ना ही हमें किसी चीज़ में उलझे रहना है।

हर पल, हर क्षण हमें संग तेरे रहना है।

बहुत खा चुके झूठी कस्में, बहुत करचुके झूठे वादे

पर अब के ना ही अपनेआप को और अँधेरे में रखना है।

पाया तेरा प्यार हमने, तेरी इनायत है।

पर तेरी इसी इनायत को हमें बरकरार रखना है।

तेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।

ना ही हमें खामोश रहना है, ना ही हमें कुछ बोलना है।

किया है एक वादा अपनेआप से, अब के उसे निभाना है।

अपनी कोशिशों की कामियाबी को हमें पाना है।

ना खोना है इधर, ना ही हमें किसी चीज़ में उलझे रहना है।

हर पल, हर क्षण हमें संग तेरे रहना है।

बहुत खा चुके झूठी कस्में, बहुत करचुके झूठे वादे

पर अब के ना ही अपनेआप को और अँधेरे में रखना है।

पाया तेरा प्यार हमने, तेरी इनायत है।

पर तेरी इसी इनायत को हमें बरकरार रखना है।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tērā pyāra bharā nāma hōṭhōṁ para hamēṁ sajānā hai।

nā hī hamēṁ khāmōśa rahanā hai, nā hī hamēṁ kucha bōlanā hai।

kiyā hai ēka vādā apanēāpa sē, aba kē usē nibhānā hai।

apanī kōśiśōṁ kī kāmiyābī kō hamēṁ pānā hai।

nā khōnā hai idhara, nā hī hamēṁ kisī cīja़ mēṁ ulajhē rahanā hai।

hara pala, hara kṣaṇa hamēṁ saṁga tērē rahanā hai।

bahuta khā cukē jhūṭhī kasmēṁ, bahuta karacukē jhūṭhē vādē

para aba kē nā hī apanēāpa kō aura am̐dhērē mēṁ rakhanā hai।

pāyā tērā pyāra hamanē, tērī ināyata hai।

para tērī isī ināyata kō hamēṁ barakarāra rakhanā hai।