View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2471 | Date: 11-Jun-19981998-06-111998-06-11तेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tera-pyara-bhara-nama-hothom-para-hamem-sajana-haiतेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।
ना ही हमें खामोश रहना है, ना ही हमें कुछ बोलना है।
किया है एक वादा अपनेआप से, अब के उसे निभाना है।
अपनी कोशिशों की कामियाबी को हमें पाना है।
ना खोना है इधर, ना ही हमें किसी चीज़ में उलझे रहना है।
हर पल, हर क्षण हमें संग तेरे रहना है।
बहुत खा चुके झूठी कस्में, बहुत करचुके झूठे वादे
पर अब के ना ही अपनेआप को और अँधेरे में रखना है।
पाया तेरा प्यार हमने, तेरी इनायत है।
पर तेरी इसी इनायत को हमें बरकरार रखना है।
तेरा प्यार भरा नाम होठों पर हमें सजाना है।