View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1974 | Date: 03-Feb-19971997-02-03ठुकरा-ठुकरा के आप थक जाएँगे, पर हम तो आपके पास आएँगेhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=thukarathukara-ke-apa-thaka-jaenge-para-hama-to-apake-pasa-aengeठुकरा-ठुकरा के आप थक जाएँगे, पर हम तो आपके पास आएँगे।

ठान लिया है आपको पाने का, अब आपको पाकर दिखा देंगे।

करते है हम आपसे कितना प्यार, इसका एहसास आपको दिला देंगे ।

चाहे करो कैसा भी सलूक हमारे साथ, पर हम तो आपके पास आएँगे ।

आपको पाने की तमन्नाओं को दिलों-दिमाग पर छाने देंगे।

चाहे कुछ भी हो अंजाम फिक्र नहीं, अपनेआप को बदल देंगे ।

माना आज है हमारे इरादे कच्चे-पक्के, पर इन्हें बुलंद जरूर बनाएँगे ।

आ आ के पास तेरे तुझ को भी बेचैन हम बना देंगे ।

तेरी वह प्यार भरी नजर पाने को तो, हम कुछ भी कर गूजर जाएँगे।

आएगा एक वक्त ऐसा जरूर, कि आप हमें ठुकरा नहीं पाएँगे ।

ठुकरा-ठुकरा के आप थक जाएँगे, पर हम तो आपके पास आएँगे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ठुकरा-ठुकरा के आप थक जाएँगे, पर हम तो आपके पास आएँगे।

ठान लिया है आपको पाने का, अब आपको पाकर दिखा देंगे।

करते है हम आपसे कितना प्यार, इसका एहसास आपको दिला देंगे ।

चाहे करो कैसा भी सलूक हमारे साथ, पर हम तो आपके पास आएँगे ।

आपको पाने की तमन्नाओं को दिलों-दिमाग पर छाने देंगे।

चाहे कुछ भी हो अंजाम फिक्र नहीं, अपनेआप को बदल देंगे ।

माना आज है हमारे इरादे कच्चे-पक्के, पर इन्हें बुलंद जरूर बनाएँगे ।

आ आ के पास तेरे तुझ को भी बेचैन हम बना देंगे ।

तेरी वह प्यार भरी नजर पाने को तो, हम कुछ भी कर गूजर जाएँगे।

आएगा एक वक्त ऐसा जरूर, कि आप हमें ठुकरा नहीं पाएँगे ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


ṭhukarā-ṭhukarā kē āpa thaka jāēm̐gē, para hama tō āpakē pāsa āēm̐gē।

ṭhāna liyā hai āpakō pānē kā, aba āpakō pākara dikhā dēṁgē।

karatē hai hama āpasē kitanā pyāra, isakā ēhasāsa āpakō dilā dēṁgē ।

cāhē karō kaisā bhī salūka hamārē sātha, para hama tō āpakē pāsa āēm̐gē ।

āpakō pānē kī tamannāōṁ kō dilōṁ-dimāga para chānē dēṁgē।

cāhē kucha bhī hō aṁjāma phikra nahīṁ, apanēāpa kō badala dēṁgē ।

mānā āja hai hamārē irādē kaccē-pakkē, para inhēṁ bulaṁda jarūra banāēm̐gē ।

ā ā kē pāsa tērē tujha kō bhī bēcaina hama banā dēṁgē ।

tērī vaha pyāra bharī najara pānē kō tō, hama kucha bhī kara gūjara jāēm̐gē।

āēgā ēka vakta aisā jarūra, ki āpa hamēṁ ṭhukarā nahīṁ pāēm̐gē ।
Explanation in English Increase Font Decrease Font

You will get tired of keeping me away but I will keep on coming back to you.

I am determined to achieve you, now I will show you by winning you.

How much I love you, I will make you realise that.

No matter how you may behave with me, but still I will come to you.

I will let the desire to get you overcome my mind and heart completely.

Let the result be anything, I am not scared, I will change myself.

I agree that right now I am not completely focused, but I will definitely make my decision stronger.

By coming closer to you, I will also make you restless for the union.

To see the love in your eyes, I will do anything.

One time will definitely come when you will not be able to keep me away.