Read Quote

Share
 
 
रहते हैं जब दूर, तो उनकी हर बात खास लगती ।
कभी कभी मिलने से ख़ुशी बरक़रार ही रहती है ।
मिल जुलकर रहने की आती है जब बारी, समा पूरा ही बदल जाता है ।
मिलता था जो ख़ुशी का नशा रोज ब रोज, सिर्फ उनकी याद में,
वही साथ रहने में कभी ईद का चाँद बन जाता है ।

When we lived away from them, everything about them was so special.
When we occasionally met, happiness persisted.
When the time comes to live together, the environment completely changes.
The intoxication of happiness that we used to find everyday in their memory,
It becomes as frequent as a blue moon in the night sky.



- संत श्री अल्पा माँ

 
रहते हैं जब दूर, तो उनकी हर बात खास लगती ।
कभी कभी मिलने से ख़ुशी बरक़रार ही रहती है ।
मिल जुलकर रहने की आती है जब बारी, समा पूरा ही बदल जाता है ।
मिलता था जो ख़ुशी का नशा रोज ब रोज, सिर्फ उनकी याद में,
वही साथ रहने में कभी ईद का चाँद बन जाता है ।
रहते हैं जब दूर, तो उनकी हर बात खास लगती । /quotes/detail.aspx?title=rahate-haim-jaba-dura-to-unaki-hara-bata-khasa-lagati