View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1953 | Date: 17-Jan-19971997-01-171997-01-17ऐ जिंदगी तेरा नगमा हम जरूर गाएँगे, सूर-तालसे इसे सजाएँगे|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-jindagi-tera-nagama-hama-jarura-gaenge-suratalase-ise-sajaengeऐ जिंदगी तेरा नगमा हम जरूर गाएँगे, सूर-तालसे इसे सजाएँगे|
लड़खड़ा रहे है हमारे कदम, उन्हें हम जरूर सँभालेंगे।
पूरे जोश में, पूरे होश में आकर, तेरे पास तुझे हम गले लगाएँगे|
ठुकरा चुके है बहुत तुझे, अब तुझे कभीभी ना हम ठुकराएँगे|
चाहे हमें गाना आए या ना आए, पर तेरा नगमा हम गाएँगे|
अपनी सारी इच्छाओं को मिटाकर, तुझे पाने कि इच्छा दिल में जगाएँगे|
चाहे सहना पड़े हमें जो भी, सहकर सबकुछ हम तो मुस्कुराएँगे|
चाहे मिले गम या दर्द, पर अपना फैसला अब ना कभी बदलेंगे|
करते है वादा तुझसे, के तुझे पाकर हम दिखाएँगे|
मिटी है तू हम पर कई बार, अब हम तुझपर मीटकर दिखाएँगे|
ऐ जिंदगी तेरा नगमा हम जरूर गाएँगे, सूर-तालसे इसे सजाएँगे|