View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1952 | Date: 17-Jan-19971997-01-171997-01-17जाना है जिंदगी को जो मैंने, वह कभी मैं जान ना पाताSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jana-hai-jindagi-ko-jo-mainne-vaha-kabhi-maim-jana-na-pataजाना है जिंदगी को जो मैंने, वह कभी मैं जान ना पाता,
अगर प्रभु मैं तेरे साथ प्यार ना करता।
अपनेआप तक कभी मैं पहुँच ही ना पाता, अगर प्रभु ....
सुख दुःख भरा व्यवहार का मतलब पहचान ही ना पाता, अगर प्रभु ....
पाया है सुकून, वह सुकून मैं जिंदगी में कभी ना पाता, अगर ...
अपने दर्द की आहट तो कभी भूल ही ना पाता, अगर तेरे साथ प्यार ना करता|
बँधा हुआ हूँ मैं बंधनो में, इस बात का कभी एहसास ही ना पाता।
मुक्ति पाने के लिए, मुक्त होने के लिए, कोई प्रयास ही ना करता।
माया के रंग से रंगा हुआ ही मैं रहता, अगर प्रभु ...
सत्य और असत्य का भेद कभी जान ही ना पाता, अगर ...
अमरत्व का वह कल कभी ना चखता, अगर प्रभु तेरे संग ...
जाना है जिंदगी को जो मैंने, वह कभी मैं जान ना पाता