View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2388 | Date: 19-Mar-19981998-03-191998-03-19ऐ मेरे खुदा! मेरी एक छोटीसी बंदगी का तू स्वीकार करनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-mere-khuda-meri-eka-chhotisi-bandagi-ka-tu-svikara-karanaऐ मेरे खुदा! मेरी एक छोटीसी बंदगी का तू स्वीकार करना,
दिल में मेरे बहने देना तू प्यार की गंगा, ना इसे कभी सुखने देना।
चाहता हूँ मैं बस हरपल इसमें डूबे रहना, इसकी लहरें तू बढ़ाते रहना,
ख्वाबों की बात नही करता मैं, हकीकत में मुझे है रहना, हकीकत में मुझे रखना।
बात नही कुछ लेने-देने की, बात है स्वयं पाने की, ये तू अभी ना कहना,
भरी हुई है तेरी झोली प्यार से, तो कुछ प्यार हमारे लिए भी रखना।
दिल तो नादान है हमारा, अब हमारे दिल का भरोसा भी कैसे करना,
पर हमें भरोसा है तेरे प्यार पर, हमारे दिल को अपने बस में करना।
चाहत नही आज-कल की, वर्षों की तमन्ना को अब के तू पूरी करना,
तेरी प्यार भरी दुनिया में अब हमको भी शामिल करना।
ऐ मेरे खुदा! मेरी एक छोटीसी बंदगी का तू स्वीकार करना