View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2387 | Date: 19-Mar-19981998-03-191998-03-19हर वक्त बदलते अंदाज को अपनाना है प्रभु, थामकर तेरा हाथ, हमें आगे बढ़ना है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hara-vakta-badalate-andaja-ko-apanana-hai-prabhu-thamakara-tera-hathaहर वक्त बदलते अंदाज को अपनाना है प्रभु, थामकर तेरा हाथ, हमें आगे बढ़ना है।
रहे दिल में हमारे हर वक्त तेरा ख्याल, बस और कुछ ना हमें चाहना है।
बदले हुए इरादों को प्रभु बदल के, तुझमें ही इन्हें समाना है।
पाना है तेरा प्यार प्रभु, तेरी दीवानगी के रंग से हमें भी भीग जाना है।
छोड़कर सारे ख्यालों और ख्वाबों को हकीकत को अपनाना है।
है एक तू ही सच्ची हकीकत, बस हर वक्त तुझमें खोए रहना है।
उठ़े हुए कदम हमारे भटक ना जाए, के इन्हें तेरे दर तक लाना है।
कभी जवाब को सवाल, तो कभी सवाल को जवाब इस भेद को मानना है।
यूँ तो हर वक्त तेरी प्यार भरी निगाहें हम पर प्यार बरसाती है।
बस किसी भी हालात मैं, हमें तेरी इस दौलत को ना गँवाना है।
हर वक्त बदलते अंदाज को अपनाना है प्रभु, थामकर तेरा हाथ, हमें आगे बढ़ना है।