View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4263 | Date: 10-Sep-20012001-09-102001-09-10अजीबों गरीब घटना तो हर किसीके साथ होती हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ajibom-gariba-ghatana-to-hara-kisike-satha-hoti-haiअजीबों गरीब घटना तो हर किसीके साथ होती है,
किसने कहा ये कि सिर्फ हमारे साथ होती है,
कोई बोल के तो कोई ना बोलके, यही कहते हैं,
ऐसा तो सिर्फ हमारे ही साथ होता है,
कौन समझाये उनको जिनको ना समझना होता है,
सबकी निगाह में जिनको दया का पात्र बनना होता है,
या फिर किस्मत को कोसना उनकी आदत होती है,
सुख दुःख के भेदभाव से जन्में ये अलफाज होते हैं,
सुख में कोई नहीं कहता कुछ कि क्या मिला है,
थोड़ी सी ठोकर लगने पर कह देते हैं, हमारे साथ अक्सर यही होता है ।
अजीबों गरीब घटना तो हर किसीके साथ होती है