View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2345 | Date: 07-Dec-19971997-12-071997-12-07आता है बार-बार नजर के सामने तेरा, गाता मुस्कुराता चेहरा प्रभु।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ata-hai-barabara-najara-ke-samane-tera-gata-muskurata-chehara-prabhuआता है बार-बार नजर के सामने तेरा, गाता मुस्कुराता चेहरा प्रभु।
नजरों में बसी तस्वीर बार-बार मन में उभरती जाती है।
मिलती है दिल को बेहद खुशी, के हमारा दिल झूमने लग जाता है।
चाहे हो कैसी भी हालत हमारी, पर तेरी एक याद हमें सँवार देती है।
करता है प्रभु तू हमें बहुत प्यार, ये यकीन हमें दिला जाती है।
बेचैनी भी चैन नही चाहती, बेकरारी भी एक नया मजा देती है।
झुमने लगे तू जब प्रभु, हम तो अपनेआप से बेखबर हो जाते है।
प्यार और निर्मल रूप प्रभु हमें तो, जन्नत का सुख दे जाता है।
जो करना चाहते है हासिल हम, वह सबकुछ हमें मिल जाता है।
ना भूल सके जिन बातों को, उन बातों को हम भूल जाते है।
आता है बार-बार नजर के सामने तेरा, गाता मुस्कुराता चेहरा प्रभु।