View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2344 | Date: 07-Dec-19971997-12-071997-12-07कोई कुछ कहे ना कहे, तेरा दिल तो जरूर तुझसे कहेगा।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=koi-kuchha-kahe-na-kahe-tera-dila-to-jarura-tujase-kahegaकोई कुछ कहे ना कहे, तेरा दिल तो जरूर तुझसे कहेगा।
मिलेंगे हजारों लोग तुझे जहान में, पर सच्ची पहचान उनकी, तेरा दिल ही तुझे देगा।
मिलेंगे कुछ लोग ऐसे के, है तो कैसे वह तेरा दिल तुझे कहगा।
मिलेंगा जब सच्चे इन्सानों से तेरा दिल, तुझे शांति और चैन देगा।
चाहे हो बातें दो चार, फिर भी जी हल्का तेरा हो जाएगा।
पहचान रखनी होगी ऐसे लोगों की, जो तुझे समझते होंगे।
करना नही है कुछ भी हमें और, के सबसे ही तो हमें मिलना होगा।
पर बेचैनी देनेवाले, डर को अपनेआप से दूर रखना होगा।
बात नही है प्यार भरी, बेचैनी की ईर्ष्या-वादियों से सँभलना होगा।
जाएगा जब भी पास तू उनके दिल में, जलन के सिवाय ना तुझे कुछ मिलेगा।
कोई कुछ कहे ना कहे, तेरा दिल तो जरूर तुझसे कहेगा।