View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1213 | Date: 28-Mar-19951995-03-281995-03-28आते आते पास तेरे हम, रूक ना जाने क्यों जाते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ate-ate-pasa-tere-hama-ruka-na-jane-kyom-jate-haiआते आते पास तेरे हम, रूक ना जाने क्यों जाते है,
और कुछ करे ना करे, अनजाने में समय अपना बरबाद करते है।
कभी कुछ यादें तो कभी कुछ फरियादें के सामने झुक क्यों जाते है?
करके तुझ पर शंका कभी, हम तुझसे दूर क्यों चले जाते हैं?
लगती है जब थकावट बहुत, तब हम टूट क्यों जाते हैं?
जानते हुए तुझको तुझे समझ हम क्यों नही पाते हैं?
अपनेआपसे तो कभी जिंदगी से धोखा हम क्यों करते है?
है आवाज तो अपने दिल की, वह हम क्यों सुन नही पाते है?
आने वाली हर पल में बह हम क्यों जाते है, आते ....
जिंदगी में जीत की आँखरी साँस को हार में क्यों बदल देते हैं?
आते आते पास तेरे हम, रूक ना जाने क्यों जाते है