View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1371 | Date: 23-Sep-19951995-09-231995-09-23बेकरारी में भी जब करार पाने लगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bekarari-mem-bhi-jaba-karara-pane-lagaबेकरारी में भी जब करार पाने लगा,
तो मजा जीने का कुछ आने लगा ।
बेचैनी में भी चैन जब मैं पाने लगा, तो ....
बेखुदी में भी खुदी का मजा जब आने लगा, तो ...
नशे में रहकर भी होश सँभलने लगे, तो मजा ...
दिल में बढ़ता गया प्यार, तो मजा जीने का ...
छूटते गए साथ जब सबके तो भी ना रहा अकेला, तो…
विरहमें भी मिलन का हुआ एहसास जब, तो मजा ...
हर साँस में बसा जब प्रभु आपका नाम, तो मजा जीने का ….
जीवन में भरा गया जब सिर्फ प्यार ही प्यार हो, तो
पाया जब हमने हर याद में आपका दीदार, तो मजा जीने का ...
बेकरारी में भी जब करार पाने लगा