View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1372 | Date: 23-Sep-19951995-09-231995-09-23हर हाल में जिंदगी मुझे तुझे अपनाना हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hara-hala-mem-jindagi-muje-tuje-apanana-haiहर हाल में जिंदगी मुझे तुझे अपनाना है,
करना है प्यार तुझसे तेरा प्यार मुझे पाना है ।
आए अगर रूठकर तू तो मुझे तुझको मनाना है,
हर हाल में मुझे तो अब खुश ही खुश रहना है ।
नही रहना है अनजान मुझे तुझको पहचानना है,
मिटाकर सारे शिकवे-गिले बस प्यार तेरा मुझको पाना है ।
आए चाहे लाख आँधी पर दामन को तेरे थामना है,
ना टूटे अब कभी रिश्ता कुछ ऐसा कायम करना है ।
है डेरा जहाँ तेरा उस डेरे तक मुझको पहुँचना है,
मिटाकर मौत का खौफ मुझे अमर हो जाना है ।
हर हाल में जिंदगी मुझे तुझे अपनाना है