View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2393 | Date: 25-Mar-19981998-03-251998-03-25देना इतनी कामियाबी प्रभु के तेरे इरादों को हकीकत में बदल सकूँ।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dena-itani-kamiyabi-prabhu-ke-tere-iradom-ko-hakikata-mem-badala-sakumदेना इतनी कामियाबी प्रभु के तेरे इरादों को हकीकत में बदल सकूँ।
देना इतनी शक्ति मुझे के बिच सफर में कही मैं रूक ना जाऊँ।
पाने निकला हूँ वर्षों से जिस मंजिल को, उस मंजिल को पा सकूँ।
बदला हुआ हूँ मैं, के प्रभु अपने असली रूप को पहचान सकूँ।
नहीं चाहिए कुछ और मुझे, बस तेरे चरणों में स्थान अपने लिए पा सकूँ ।
दर्द की दीवारों को तोड़कर, गाते-मुस्कुराते पास तेरे आ सकूँ।
ना भुलूँ अपनी मंजिल को एक पल के लिए, ना तुझसे दूर रहूँ।
तेरी आँखों के जो ख्वाब है मेरे लिए, उन्हें हकीकत में बदल सकूँ।
भूलकर सबकुछ प्रभु, सिर्फ तेरे ही ध्यान में, मैं मग्न रहूँ।
ना देने की कुछ तमन्ना हो, ना लेने की भावना, अपनेआप को तुझमें समा सकूँ।
देना इतनी कामियाबी प्रभु के तेरे इरादों को हकीकत में बदल सकूँ।