View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2198 | Date: 15-Aug-19971997-08-151997-08-15ढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होतीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dhundhana-hota-tuje-kahi-aura-to-koi-bata-hi-kaham-hotiढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होती,
ढूँढना है तुझे दिल की गहराइयों में, तो ये बात थोड़ी मुश्किल-सी है।
सिर्फ तेरे दीदार से हो जाता काम, तो कोई बात ही कहाँ होती,
पाना है तुझे सदा के लिए, यहाँ बात थोड़ी मुश्किल-सी है।
खुली आँखों से तुझे देखना होता, तो कोई बात ही कहाँ होती,
पर हर नजारे में आँखे बंद हो या खुली, सिर्फ तुझे निहारना, बात थोड़ी मुश्किल-सी है।
पाना होता तेरा प्यार सिर्फ पल दो पल के लिए, तो कोई बात कहाँ होती,
समा जाना है तुझमें, बसना है तेरे दिल में, यही बात थोड़ी मुश्किल-सी है।
कुछ और भेट धरनी होती तेरे चरणों में, तो कोई बात ही कहाँ होती,
अपनेआप को करना है तेरे हवाले बात ये थोड़ी मुश्किल-सी है।
ढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होती