View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2198 | Date: 15-Aug-19971997-08-15ढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होतीhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dhundhana-hota-tuje-kahi-aura-to-koi-bata-hi-kaham-hotiढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होती,

ढूँढना है तुझे दिल की गहराइयों में, तो ये बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

सिर्फ तेरे दीदार से हो जाता काम, तो कोई बात ही कहाँ होती,

पाना है तुझे सदा के लिए, यहाँ बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

खुली आँखों से तुझे देखना होता, तो कोई बात ही कहाँ होती,

पर हर नजारे में आँखे बंद हो या खुली, सिर्फ तुझे निहारना, बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

पाना होता तेरा प्यार सिर्फ पल दो पल के लिए, तो कोई बात कहाँ होती,

समा जाना है तुझमें, बसना है तेरे दिल में, यही बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

कुछ और भेट धरनी होती तेरे चरणों में, तो कोई बात ही कहाँ होती,

अपनेआप को करना है तेरे हवाले बात ये थोड़ी मुश्किल-सी है।

ढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होती

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ढूँढना होता तुझे कही और तो कोई बात ही कहाँ होती,

ढूँढना है तुझे दिल की गहराइयों में, तो ये बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

सिर्फ तेरे दीदार से हो जाता काम, तो कोई बात ही कहाँ होती,

पाना है तुझे सदा के लिए, यहाँ बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

खुली आँखों से तुझे देखना होता, तो कोई बात ही कहाँ होती,

पर हर नजारे में आँखे बंद हो या खुली, सिर्फ तुझे निहारना, बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

पाना होता तेरा प्यार सिर्फ पल दो पल के लिए, तो कोई बात कहाँ होती,

समा जाना है तुझमें, बसना है तेरे दिल में, यही बात थोड़ी मुश्किल-सी है।

कुछ और भेट धरनी होती तेरे चरणों में, तो कोई बात ही कहाँ होती,

अपनेआप को करना है तेरे हवाले बात ये थोड़ी मुश्किल-सी है।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


ḍhūm̐ḍhanā hōtā tujhē kahī aura tō kōī bāta hī kahām̐ hōtī,

ḍhūm̐ḍhanā hai tujhē dila kī gaharāiyōṁ mēṁ, tō yē bāta thōḍa़ī muśkila-sī hai।

sirpha tērē dīdāra sē hō jātā kāma, tō kōī bāta hī kahām̐ hōtī,

pānā hai tujhē sadā kē liē, yahām̐ bāta thōḍa़ī muśkila-sī hai।

khulī ām̐khōṁ sē tujhē dēkhanā hōtā, tō kōī bāta hī kahām̐ hōtī,

para hara najārē mēṁ ām̐khē baṁda hō yā khulī, sirpha tujhē nihāranā, bāta thōḍa़ī muśkila-sī hai।

pānā hōtā tērā pyāra sirpha pala dō pala kē liē, tō kōī bāta kahām̐ hōtī,

samā jānā hai tujhamēṁ, basanā hai tērē dila mēṁ, yahī bāta thōḍa़ī muśkila-sī hai।

kucha aura bhēṭa dharanī hōtī tērē caraṇōṁ mēṁ, tō kōī bāta hī kahām̐ hōtī,

apanēāpa kō karanā hai tērē havālē bāta yē thōḍa़ī muśkila-sī hai।