View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2199 | Date: 15-Aug-19971997-08-151997-08-15आप हमें बुला रहे है, हम आने को तैयार हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apa-hamem-bula-rahe-hai-hama-ane-ko-taiyara-haiआप हमें बुला रहे है, हम आने को तैयार है,
फिर आप उस पार और हम इस पार, बीच में ये कैसा मझधार है।
पाना चाहते है आप हमें, समाना चाहते है हम आप में, फिर कैसा यह वियोग है।
प्यार तो है एकता का दूजा नाम, फिर यह कैसा व्यवहार है।
आपको भी हमारा इंतज़ार है, हमारा दिल भी बेकरार है।
ना जाने फिर भी क्यों जुदाई का यह कड़वा एहसास है।
ना जाने हमारे बीच कौन-सी दीवार है, जिसने रोकी हमारी राह है।
दिल को दिल बुला रहा है फिर कैसा यह इंतज़ार है।
सबकुछ पास होते हुए भी, यह कैसी मीठ़ी प्यास है।
चाहते है तृप्ति का आनंद पर खाकर भी ना पाए तृप्ति, यह कैसी भूख है।
आप हमें बुला रहे है, हम आने को तैयार है