View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2039 | Date: 09-Mar-19971997-03-091997-03-09दिल की हर बात का इज़हार ए दिल तेरे पास करते है|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-ki-hara-bata-ka-ijahara-e-dila-tere-pasa-karate-haiदिल की हर बात का इज़हार ए दिल तेरे पास करते है|
दिल में जगे हुए सारे जज्बात ए खुदा तेरे हवाले करते है|
हमारे ही जगाए जज्बात हमें ही बहुत परेशान करते है,
नही होना चाहते हम परेशान, कि अपनी परेशानी से छूटकारा चाहते है,
इसलिए ए खुदा अपना सबकुछ हम तेरे हवाले कर देना चाहते है|
पाते है सुकून जिसमें, वही हम बार-बार दोहराना चाहते है,
तुझसे प्यार और सिर्फ प्यार रात और दिन हम करना चाहते है|
माना नही पाई कामियाबी अबतक, पर बहुत जल्द कामियाबी हासिल करना चाहते है,
ना रहे जहाँ कोई इकरार इजहार, हम उस तट पर पहुँचना चाहते है,
फिर भी करते है इजहार हम तुझसे अपने प्यार का, अपना सबकुछ तुझे सौंपते है|
दिल की हर बात का इज़हार ए दिल तेरे पास करते है|