View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3234 | Date: 09-Feb-19991999-02-091999-02-09दिल मेरे तैयार रहना के कदम-कदम पर वार तुझे झेलने पड़ेंगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dila-mere-taiyara-rahana-ke-kadamakadama-para-vara-tuje-jelane-padaengeदिल मेरे तैयार रहना के कदम-कदम पर वार तुझे झेलने पड़ेंगे,
भूलकर अपने सारे जख्म हँसते-मुस्कुराते काज सारे करने पड़ेंगे ।
कभी शब्दों का होगा वार, कभी नजरों के मार सारे जख्म सहने पड़ेंगे ।
निकला है तू जिस राह की ओर, उस राह पर कदम आगे बढ़ाने पड़ेंगे ।
नही बैठना है हमें बीच डगरिया, सारे जख्म भूलने पड़ेंगे ।
मिले प्यार भरे जख्म, या मिले बैर के तीर, तुझे झेलने पड़ेंगे ।
खिलता-खिलखिलाता रहना है तुझे, के इसके जतन करने पड़ेंगे ।
दम ना तोड़ना कही बीच नगरिया, के सामने बहुत कार्य करने पड़ेंगे ।
खुदा की खिदमत को पाना आसाँ नही, आसान तुझको बनाना पड़ेगा ।
रहना तैयार तू सदा के कदम-कदम पर वार तुझे झेलने पड़ेंगे ।
दिल मेरे तैयार रहना के कदम-कदम पर वार तुझे झेलने पड़ेंगे