View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2463 | Date: 11-Jun-19981998-06-11दिया प्रभु तुमने मुझे जीवन, मैंने जीना चाहा शान से।https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=diya-prabhu-tumane-muje-jivana-mainne-jina-chaha-shana-seदिया प्रभु तुमने मुझे जीवन, मैंने जीना चाहा शान से।

रखने गया अपनी शान को आबाद, के मैं परेशान हो गया।

कि पता नही ये जीवन की कैसी शान थी, के मैं परेशान हो गया।

अपनी आन के पीछे मैं हुआ पागल, के मैं परेशान हो गया।

ठान ना सके जीवन में क्या है करना, वहाँ मैं परेशान हो गया।

अपनी शान के लिए बढ़ाई अपनी जान पहचान मैंने, के मैं परेशान

ना आया प्रभु तेरे शरण में मैं, के मैं अपनी शान से परेशान हो गया।

अपनी शान के लिए बढ़ाई अपनी जान पहचान मैं न परेशान

बदल गया मेरी तमन्नाओं का नजारा के मैं तो हैरान हो गया।

खो गया माया की गलीयोंमें मैं ज़हाँ, वहाँ मैं परेशान हो गया।

दिया प्रभु तुमने मुझे जीवन, मैंने जीना चाहा शान से।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
दिया प्रभु तुमने मुझे जीवन, मैंने जीना चाहा शान से।

रखने गया अपनी शान को आबाद, के मैं परेशान हो गया।

कि पता नही ये जीवन की कैसी शान थी, के मैं परेशान हो गया।

अपनी आन के पीछे मैं हुआ पागल, के मैं परेशान हो गया।

ठान ना सके जीवन में क्या है करना, वहाँ मैं परेशान हो गया।

अपनी शान के लिए बढ़ाई अपनी जान पहचान मैंने, के मैं परेशान

ना आया प्रभु तेरे शरण में मैं, के मैं अपनी शान से परेशान हो गया।

अपनी शान के लिए बढ़ाई अपनी जान पहचान मैं न परेशान

बदल गया मेरी तमन्नाओं का नजारा के मैं तो हैरान हो गया।

खो गया माया की गलीयोंमें मैं ज़हाँ, वहाँ मैं परेशान हो गया।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


diyā prabhu tumanē mujhē jīvana, maiṁnē jīnā cāhā śāna sē।

rakhanē gayā apanī śāna kō ābāda, kē maiṁ parēśāna hō gayā।

ki patā nahī yē jīvana kī kaisī śāna thī, kē maiṁ parēśāna hō gayā।

apanī āna kē pīchē maiṁ huā pāgala, kē maiṁ parēśāna hō gayā।

ṭhāna nā sakē jīvana mēṁ kyā hai karanā, vahām̐ maiṁ parēśāna hō gayā।

apanī śāna kē liē baḍha़āī apanī jāna pahacāna maiṁnē, kē maiṁ parēśāna

nā āyā prabhu tērē śaraṇa mēṁ maiṁ, kē maiṁ apanī śāna sē parēśāna hō gayā।

apanī śāna kē liē baḍha़āī apanī jāna pahacāna maiṁ na parēśāna

badala gayā mērī tamannāōṁ kā najārā kē maiṁ tō hairāna hō gayā।

khō gayā māyā kī galīyōṁmēṁ maiṁ ja़hām̐, vahām̐ maiṁ parēśāna hō gayā।