View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4254 | Date: 28-Aug-20012001-08-282001-08-28गलतियों पर गलतियाँ दोहराने वाले इतना तू समझ लेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=galatiyom-para-galatiyam-doharane-vale-itana-tu-samaja-leगलतियों पर गलतियाँ दोहराने वाले इतना तू समझ ले,
ना रुका है, ना रुकेगा, ना रुकने वाला है, वक्त तो चलता ही जायेगा,
पाना, खोना तेरा आखिर तक यूँ ही लगा रहेगा,
या फिर अपनी जीत तू चाहेगा, करले फैसला कि तू क्या चाहेगा ।
आयेंगे राह में रहबर लाखों, सबका साथ छूटता ही जायेगा,
न पायेगा तू हमसफर राह में अपनी, अगर जो तू ना सँभलेगा,
पाया हमसफर भी तेरे हाथों से एसे ही छूट जायेगा,
पछताना चाहेगा या फिर तू सभलना चाहेगा,
करना है क्या तुझे, तो तू तय कर पायेगा ।
समझने वाला लाख समझाये पर तू जो समझ ना पायेगा,
जीवन की जंग को तू जीत ना पायेगा, जीवन को समझ ना पायेगा ।
गलतियों पर गलतियाँ दोहराने वाले इतना तू समझ ले