View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4265 | Date: 14-Sep-20012001-09-142001-09-14गुजर रहे हर एक पल, पर लिखना नाम तेरा अच्छा लगता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=gujara-rahe-hara-eka-pala-para-likhana-nama-tera-achchha-lagata-haiगुजर रहे हर एक पल, पर लिखना नाम तेरा अच्छा लगता है,
करते है बहुत काज पर ये काज हमें सच्चा लगता है,
लिखते जाते हैं हरपल पर तेरा नाम तो ना दिल में कोई अफसोस होता है,
आनंद से हम अपने आप झूमने गाने लग जाते हैं,
जैसे किया तेरे दिये वक्त का सद्उपयोग ऐसा हमें लगता है,
लेते जाये नाम तेरा तो एक अनोखी ताजगी का अहसास होता है,
हमारी थाक सारी उतर जाती है, खुश हम हो जाते हैं, ।
कुछ और तो हमें आता नहीं पर नाम तेरा लेना अच्छा लगता है,
जो कर नहीं सकते वो काज तो अपने आप होते जाते हैं,
तेरे में खोना, तेरा नाम लेना हमको अच्छा लगता है ।
गुजर रहे हर एक पल, पर लिखना नाम तेरा अच्छा लगता है