View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4269 | Date: 14-Sep-20012001-09-14है अंधियारा है बीच हमारे इतनाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hai-andhiyara-hai-bicha-hamare-itanaहै अंधियारा है बीच हमारे इतना,

रहे पास पास रहे साथ साथ, फिरभी तुझको निहार ना पायें,

चाहें या न चाहें, पर दीदार तेरा हम कर ना पायें,

दिल में हमारे, ऐसा दिया तू जला, कि दीदार तेरा कर पायें,

तेरा प्यारा मुख हम निहार पाये, तुझे हम देख पायें,

चाहें हम तो चाहें कि तेरा दीदार हम तो करना चाहें,

कल्पनाओं में तेरा रूप सदा सजाते जायें,

कैसा है तू, कैसा नहीं, देखना तुझे हम तो बहुत चाहें,

कल्पनाओं को वास्तविक्ता का रूप हम देना चाहें ।

है अंधियारा है बीच हमारे इतना

View Original
Increase Font Decrease Font

 
है अंधियारा है बीच हमारे इतना,

रहे पास पास रहे साथ साथ, फिरभी तुझको निहार ना पायें,

चाहें या न चाहें, पर दीदार तेरा हम कर ना पायें,

दिल में हमारे, ऐसा दिया तू जला, कि दीदार तेरा कर पायें,

तेरा प्यारा मुख हम निहार पाये, तुझे हम देख पायें,

चाहें हम तो चाहें कि तेरा दीदार हम तो करना चाहें,

कल्पनाओं में तेरा रूप सदा सजाते जायें,

कैसा है तू, कैसा नहीं, देखना तुझे हम तो बहुत चाहें,

कल्पनाओं को वास्तविक्ता का रूप हम देना चाहें ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hai aṁdhiyārā hai bīca hamārē itanā,

rahē pāsa pāsa rahē sātha sātha, phirabhī tujhakō nihāra nā pāyēṁ,

cāhēṁ yā na cāhēṁ, para dīdāra tērā hama kara nā pāyēṁ,

dila mēṁ hamārē, aisā diyā tū jalā, ki dīdāra tērā kara pāyēṁ,

tērā pyārā mukha hama nihāra pāyē, tujhē hama dēkha pāyēṁ,

cāhēṁ hama tō cāhēṁ ki tērā dīdāra hama tō karanā cāhēṁ,

kalpanāōṁ mēṁ tērā rūpa sadā sajātē jāyēṁ,

kaisā hai tū, kaisā nahīṁ, dēkhanā tujhē hama tō bahuta cāhēṁ,

kalpanāōṁ kō vāstaviktā kā rūpa hama dēnā cāhēṁ ।