View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4269 | Date: 14-Sep-20012001-09-142001-09-14है अंधियारा है बीच हमारे इतनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hai-andhiyara-hai-bicha-hamare-itanaहै अंधियारा है बीच हमारे इतना,
रहे पास पास रहे साथ साथ, फिरभी तुझको निहार ना पायें,
चाहें या न चाहें, पर दीदार तेरा हम कर ना पायें,
दिल में हमारे, ऐसा दिया तू जला, कि दीदार तेरा कर पायें,
तेरा प्यारा मुख हम निहार पाये, तुझे हम देख पायें,
चाहें हम तो चाहें कि तेरा दीदार हम तो करना चाहें,
कल्पनाओं में तेरा रूप सदा सजाते जायें,
कैसा है तू, कैसा नहीं, देखना तुझे हम तो बहुत चाहें,
कल्पनाओं को वास्तविक्ता का रूप हम देना चाहें ।
है अंधियारा है बीच हमारे इतना