View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1701 | Date: 23-Aug-19961996-08-231996-08-23है क्या पास तेरे ऐसा, ये मैं नही जानता हूँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hai-kya-pasa-tere-aisa-ye-maim-nahi-janata-humहै क्या पास तेरे ऐसा, ये मैं नही जानता हूँ,
पर आता हूँ जब मैं तेरे पास तो, अपने सारे गम मैं भूल जाता हूँ|
खुशी में खुश होकर, मैं झूमने लग जाता हूँ, अपने सारे गम मैं भूल जाता हूँ|
होता हूँ कुछ और, पर तेरे पास जब आता हूँ, तो कुछ और हो जाता हूँ,
पाते ही तेरा संग, अपनेआप में बहुत ही बदलाव मैं पाता हूँ|
मेरे मन, विचार और भाव का संगम बस तभी ही मैं पाता हूँ।
भूल जाता हु मैं सबकुछ, अपनी पहचान भी मैं भूल जाता हूँ।
सोचता हूँ मैं कई बार ऐसा क्यों हुआ, पर पुरा सोच नही पाता हूँ।
होते हुए बहुत इच्छाएँ मैं इच्छाहीन हो जाता हूँ|
होते हुए भाव, मैं अपने भाव से ऊपर उठ जाता हूँ|
आता हूँ पास तेरे अपने मकसद के करीब जैसे मैं पहुँच जाता हूँ, है क्या ...
है क्या पास तेरे ऐसा, ये मैं नही जानता हूँ