View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1261 | Date: 19-May-19951995-05-191995-05-19हैरान हूँ मैं, हैरान हूँ, देखकर तेरी दुनिया, ऐ खुदा मैं हैरान हूँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hairana-hum-maim-hairana-hum-dekhakara-teri-duniya-ai-khuda-maim-hairanaहैरान हूँ मैं, हैरान हूँ, देखकर तेरी दुनिया, ऐ खुदा मैं हैरान हूँ,
कभी आती है मुझको हँसी पर, अपनी ही हँसी से मैं हैरान हूँ।
हँस रहा है हर कोई एक-दूसरे पर, फिर भी गुजर रहे है उसी राह पर,
बडी अजीब बात है फिर भी हर कोई इस बात से वाकिफ है, मैं हैरान हूँ।
जिंदगी में छोड़कर जीना कर रह मौत की बात है, मैं हैरान हूँ ...
भूलकर अपनी कमजोरियाँ दूसरों को दे रहे ऐलान है, मैं हैरान हूँ ...
दे रहे है औरों को मसुर्रत पर खुद भी उसी राह पर सवार है,
है जवाब अपने पास, फिर भी औरों को पूछ रहे जवाब है ।
भूलकर अपनी भूल, औरों की भूलों पर रखते निगाह है,
नही हूँ परेशान मैं, ऐ खुदा मैं तो बस हैरान हूँ ।
हैरान हूँ मैं, हैरान हूँ, देखकर तेरी दुनिया, ऐ खुदा मैं हैरान हूँ