View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2892 | Date: 19-Oct-19981998-10-191998-10-19हम भी देखे के इम्तिहाने प्यार की हार होगी या जीत होगीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hama-bhi-dekhe-ke-intihane-pyara-ki-hara-hogi-ya-jita-hogiहम भी देखे के इम्तिहाने प्यार की हार होगी या जीत होगी,
होगी जीत तो खुशी हमें बेशूमार होगी, के हम भी देखे ...
होगी हार तो समझेंगे ना बदली कहानी होगी ।
क्या रोना, क्या परेशान होना, के आखिर तो हार या जीत होगी,
आने पर अंजाम चलेगा पता, के तैयारी हमारी कैसी होगी ।
लगे यूँ तो हमें सबकुछ ठीक-ठाक, पर इम्तिहान पर खबर हमें होगी,
कब तक चलता है कारवाँ के प्यार की जीत कब होगी ।
बड़ी मुश्किल राह है के हर डगरिया मुसीबतों से भरी होगी,
कदम हमारे बढेंगे आगे जिस तरह, चलेगा पता के दास्ताँ हमारी होगी,
हमारी कार्य क्षमता ही बताएगी, के आखिर हमें क्या हासिल होगी ।
हम भी देखे के इम्तिहाने प्यार की हार होगी या जीत होगी