View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2893 | Date: 19-Oct-19981998-10-191998-10-19नजारे बहुत हसीन हो और तू नजर में ना होSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=najare-bahuta-hasina-ho-aura-tu-najara-mem-na-hoनजारे बहुत हसीन हो और तू नजर में ना हो,
वह नजारे हमारे लिए कोई अहमियत नही रखते है ।
प्यार भरे साथ हो और दिल में तेरा खयाल ना हो,
ऐसा प्यार प्रभु दिल हमारा ना चाहता है ।
चाहे गुजरता कितना भी सुहाना पल हो,
पर ना हो तू पास, तो पल वह कैसे सुहाना है ।
तुझसे ही है जहाँ बरकरार हमारा, तेरे बिना कुछ कैसे हो,
तेरे प्यार ने हमें सिखाया सबकुछ, के हम यही चाहे तेरा प्यार साथ हो ।
कामियाबी को पाए पर मजा नही उसमें, जबतक तेरा ना जिक्र हो,
प्रभु है तू इतना प्यारा, के बिन तेरे हमें ना भाए कुछ, के तू हरदम साथ हो ।
नजारे बहुत हसीन हो और तू नजर में ना हो