View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1681 | Date: 12-Aug-19961996-08-12हम तो है तेरे दीवाने कुछ करके दिखाएँगेhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hama-to-hai-tere-divane-kuchha-karake-dikhaengeहम तो है तेरे दीवाने कुछ करके दिखाएँगे,

ए खुदा तेरे जैसे बनकर हम दिखाएँगे।

करते है वादा तुझसे हम, वादा अपना पुरा करके दिखाएँगे,

लेना है जितना इम्तिहान ले ले, पीछे अब ना हटेंगे हम।

या मिट जाएँगे खुद, या तुझको मिटा के दिखाएँगे।

जिंदगी मैं है हमारा एक ही लक्ष्य, जिसे हासिल हम करेंगे।

पाना है प्यार तेरा, तेरा प्यार पाकर ही हम छोड़ेंगे।

गुजरना पड़े चाहे कौनसी भी हदसे हम गुज़र जाएँगे।

है दीवाने हम तो तेरे सचे, ये तुझको दिखाएँगे।

करेगा याद तू भी हमें कि हम तेरे जैसे बन जाएँगे।

हम तो है तेरे दीवाने कुछ करके दिखाएँगे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
हम तो है तेरे दीवाने कुछ करके दिखाएँगे,

ए खुदा तेरे जैसे बनकर हम दिखाएँगे।

करते है वादा तुझसे हम, वादा अपना पुरा करके दिखाएँगे,

लेना है जितना इम्तिहान ले ले, पीछे अब ना हटेंगे हम।

या मिट जाएँगे खुद, या तुझको मिटा के दिखाएँगे।

जिंदगी मैं है हमारा एक ही लक्ष्य, जिसे हासिल हम करेंगे।

पाना है प्यार तेरा, तेरा प्यार पाकर ही हम छोड़ेंगे।

गुजरना पड़े चाहे कौनसी भी हदसे हम गुज़र जाएँगे।

है दीवाने हम तो तेरे सचे, ये तुझको दिखाएँगे।

करेगा याद तू भी हमें कि हम तेरे जैसे बन जाएँगे।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hama tō hai tērē dīvānē kucha karakē dikhāēm̐gē,

ē khudā tērē jaisē banakara hama dikhāēm̐gē।

karatē hai vādā tujhasē hama, vādā apanā purā karakē dikhāēm̐gē,

lēnā hai jitanā imtihāna lē lē, pīchē aba nā haṭēṁgē hama।

yā miṭa jāēm̐gē khuda, yā tujhakō miṭā kē dikhāēm̐gē।

jiṁdagī maiṁ hai hamārā ēka hī lakṣya, jisē hāsila hama karēṁgē।

pānā hai pyāra tērā, tērā pyāra pākara hī hama chōḍa़ēṁgē।

gujaranā paḍa़ē cāhē kaunasī bhī hadasē hama guja़ra jāēm̐gē।

hai dīvānē hama tō tērē sacē, yē tujhakō dikhāēm̐gē।

karēgā yāda tū bhī hamēṁ ki hama tērē jaisē bana jāēm̐gē।