View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4338 | Date: 09-Jan-20022002-01-092002-01-09होश उड़ाने में इस जमाने ने कोई कमी तो ना रखीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hosha-udaane-mem-isa-jamane-ne-koi-kami-to-na-rakhiहोश उड़ाने में इस जमाने ने कोई कमी तो ना रखी,
पर शुक्र है तेरा कि तू हमारे साथ था।
हमको गिराने में इस जमाने ने कोई कमी तो ना रखी,
पर हम कहते है, के हमको सँभलना इसने सिखाया।
कि शुक्र है, हम में और जमाने में बसा तू ही तू था ।
हमें बनाने में हमारे कातिलों ने कोई कमी तो ना रखी,
कि शुक्र है हर कातिल में बसा तू ही तू था ।
हमारे अहसासों में, हमारे साँसों में, हर वक्त तू ही तू था,
वो अलग बात है तुझे जान ना सके कि हर हाल में तू था ।
होश उड़ाने में इस जमाने ने कोई कमी तो ना रखी