View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4875 | Date: 01-Sep-20202020-09-012020-09-01इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=inayata-teri-sabako-apane-kabila-bana-hi-deti-haiइनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है,
रहमत तेरी रुह को जगा ही देती है ।
तू ही तू है इस जहाँ में समझ उसकी समझा ही देती है,
मुहोब्बत तेरी हमें अपने पास बुला ही लेती है ।
इबादत तेरी हमें अपने काबिल बना ही देती है,
रूह हमारी, याद करते करते तुझे सुकून पा ही लेती है,
तेरी याद हमें तेरी खुशबू से भर ही देती है ।
इनायत तेरी सबको अपने काबिल बना ही देती है