View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1112 | Date: 30-Dec-19941994-12-30इस जहाँ में आज कल खरीदार बहुत मिलते हैंhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=isa-jaham-mem-aja-kala-kharidara-bahuta-milate-haimइस जहाँ में आज कल खरीदार बहुत मिलते हैं,

दिलदार बहुत कम मिलते हैं, सौदागर ही मिलते हैं ।

सौदे पर सौदा इस तरह करते हैं, दिलदारी क्या उसे भूल जाते हैं,

फिर भी अपने आपकी पहचान दिलदारों में ही देते हैं।

कपड़े अपने बदलकर ढोंग वे करते रहते हैं,

करते है लाख कोशिश पर, अपनी आदत से बाज नहीं वे आते हैं।

दिल को खिलौना समझकर, वे तो खेल लेते हैं,

उस में छिपे दर्द की तरफ, एक नजर भी ना वे देखते हैं।

दिल होते हुए भी दिल की पहचान उनको ना रहती हैं ।

फिर भी अपनी झूठी शान में जीए चले जाते है ।

अपनेआप को दिलदार साबित करने से वे नही कतराते है ।

इस जहाँ में आज कल खरीदार बहुत मिलते हैं

View Original
Increase Font Decrease Font

 
इस जहाँ में आज कल खरीदार बहुत मिलते हैं,

दिलदार बहुत कम मिलते हैं, सौदागर ही मिलते हैं ।

सौदे पर सौदा इस तरह करते हैं, दिलदारी क्या उसे भूल जाते हैं,

फिर भी अपने आपकी पहचान दिलदारों में ही देते हैं।

कपड़े अपने बदलकर ढोंग वे करते रहते हैं,

करते है लाख कोशिश पर, अपनी आदत से बाज नहीं वे आते हैं।

दिल को खिलौना समझकर, वे तो खेल लेते हैं,

उस में छिपे दर्द की तरफ, एक नजर भी ना वे देखते हैं।

दिल होते हुए भी दिल की पहचान उनको ना रहती हैं ।

फिर भी अपनी झूठी शान में जीए चले जाते है ।

अपनेआप को दिलदार साबित करने से वे नही कतराते है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


isa jahām̐ mēṁ āja kala kharīdāra bahuta milatē haiṁ,

diladāra bahuta kama milatē haiṁ, saudāgara hī milatē haiṁ ।

saudē para saudā isa taraha karatē haiṁ, diladārī kyā usē bhūla jātē haiṁ,

phira bhī apanē āpakī pahacāna diladārōṁ mēṁ hī dētē haiṁ।

kapaḍa़ē apanē badalakara ḍhōṁga vē karatē rahatē haiṁ,

karatē hai lākha kōśiśa para, apanī ādata sē bāja nahīṁ vē ātē haiṁ।

dila kō khilaunā samajhakara, vē tō khēla lētē haiṁ,

usa mēṁ chipē darda kī tarapha, ēka najara bhī nā vē dēkhatē haiṁ।

dila hōtē huē bhī dila kī pahacāna unakō nā rahatī haiṁ ।

phira bhī apanī jhūṭhī śāna mēṁ jīē calē jātē hai ।

apanēāpa kō diladāra sābita karanē sē vē nahī katarātē hai ।