View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1111 | Date: 30-Dec-19941994-12-301994-12-30नहीं रहा कभी दूर तू मुझसे, मैंने ही तुझे दूर रखा हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=nahim-raha-kabhi-dura-tu-mujase-mainne-hi-tuje-dura-rakha-haiनहीं रहा कभी दूर तू मुझसे, मैंने ही तुझे दूर रखा है,
है झूठ़ सभी, बस एक यही बयान मेरा सच्चा है।
देता रहा हैं हर वक्त तू दर्शन मुझे, आँख मैंने ही बंद रखी है,
है हकीकत तो यही, यही बयान मेरा सच्चा है।
रहता हैं तू जहाँ, ना वहाँ कभी मैंने तुझे झाँका है,
है ये तो हकीकत, यही बयान मेरा सच्चा है ।
ना बिछडा हैं तू मुझसे, मैंने तुझे बिछोडा दिया है ।
रहा हूँ हमेशा खयाल में, यही बयान मेरा सच्चा है ।
करके दूर अपनेआप से, देकर बिछोडा तुझको
विरह की आग में मैं जलाता आया हूँ, यही बयान सच्चा है ।
नहीं रहा कभी दूर तू मुझसे, मैंने ही तुझे दूर रखा है