View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4358 | Date: 28-Mar-20022002-03-282002-03-28इतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा थाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=itana-hoga-hasina-hamara-pyara-na-ye-kabhi-hamane-socha-thaइतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा था,
पलकों पर अपनी बिठाकर रखेगा सदा, ना ये कभी हमने सोचा था,
दास्तायें मोहब्बत को इतनी रंगीन बनायेगा, ना ये कभी सोचा था,
कदम कदम पर हमारे जो करीब अपने इतना लायेगा, ना ये सोचा था,
बनके साँस रहेगा सीने में सदा धड़कता, ना ये कभी सोचा था,
एक पत्थर पर भी हसीन फूल खिलायेगा, ना ये कभी सोचा था,
बिखरी बेजार ज़िंदगी को सात रंग से सजायेगा, ना ये कभी सोचा था ।
नाजों अंदाज हमारे यूँ बदल के जायेगा, ना ये कभी सोचा था,
हजारों ख्वाबों को हकीकतों का रूप दे जायेगा, ना ये कभी सोचा था,
हमको यूँ बेकरार करके जायेगा, ना ये कभी सोचा था ।
इतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा था