View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4358 | Date: 28-Mar-20022002-03-28इतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा थाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=itana-hoga-hasina-hamara-pyara-na-ye-kabhi-hamane-socha-thaइतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा था,

पलकों पर अपनी बिठाकर रखेगा सदा, ना ये कभी हमने सोचा था,

दास्तायें मोहब्बत को इतनी रंगीन बनायेगा, ना ये कभी सोचा था,

कदम कदम पर हमारे जो करीब अपने इतना लायेगा, ना ये सोचा था,

बनके साँस रहेगा सीने में सदा धड़कता, ना ये कभी सोचा था,

एक पत्थर पर भी हसीन फूल खिलायेगा, ना ये कभी सोचा था,

बिखरी बेजार ज़िंदगी को सात रंग से सजायेगा, ना ये कभी सोचा था ।

नाजों अंदाज हमारे यूँ बदल के जायेगा, ना ये कभी सोचा था,

हजारों ख्वाबों को हकीकतों का रूप दे जायेगा, ना ये कभी सोचा था,

हमको यूँ बेकरार करके जायेगा, ना ये कभी सोचा था ।

इतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा था

View Original
Increase Font Decrease Font

 
इतना होगा हसीन हमारा प्यार, ना ये कभी हमने सोचा था,

पलकों पर अपनी बिठाकर रखेगा सदा, ना ये कभी हमने सोचा था,

दास्तायें मोहब्बत को इतनी रंगीन बनायेगा, ना ये कभी सोचा था,

कदम कदम पर हमारे जो करीब अपने इतना लायेगा, ना ये सोचा था,

बनके साँस रहेगा सीने में सदा धड़कता, ना ये कभी सोचा था,

एक पत्थर पर भी हसीन फूल खिलायेगा, ना ये कभी सोचा था,

बिखरी बेजार ज़िंदगी को सात रंग से सजायेगा, ना ये कभी सोचा था ।

नाजों अंदाज हमारे यूँ बदल के जायेगा, ना ये कभी सोचा था,

हजारों ख्वाबों को हकीकतों का रूप दे जायेगा, ना ये कभी सोचा था,

हमको यूँ बेकरार करके जायेगा, ना ये कभी सोचा था ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


itanā hōgā hasīna hamārā pyāra, nā yē kabhī hamanē sōcā thā,

palakōṁ para apanī biṭhākara rakhēgā sadā, nā yē kabhī hamanē sōcā thā,

dāstāyēṁ mōhabbata kō itanī raṁgīna banāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā,

kadama kadama para hamārē jō karība apanē itanā lāyēgā, nā yē sōcā thā,

banakē sām̐sa rahēgā sīnē mēṁ sadā dhaḍa़katā, nā yē kabhī sōcā thā,

ēka patthara para bhī hasīna phūla khilāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā,

bikharī bējāra ja़iṁdagī kō sāta raṁga sē sajāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā ।

nājōṁ aṁdāja hamārē yūm̐ badala kē jāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā,

hajārōṁ khvābōṁ kō hakīkatōṁ kā rūpa dē jāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā,

hamakō yūm̐ bēkarāra karakē jāyēgā, nā yē kabhī sōcā thā ।