View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 2909 | Date: 22-Oct-19981998-10-22जब चाहा आपने हम से मुँह फेर लियाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jaba-chaha-apane-hama-se-munha-phera-liyaजब चाहा आपने हम से मुँह फेर लिया,

जब चाहा आपने हमें अपना लिया।

पर पुकारेंगे जब कभी हमें आप, हमें अपने करीब पाएँगे,

ये वादा रहा हमारा, जिसे हम निभाकर दिखाएँगे ।

ना कोई गुरुरवाली बात है, ना ही हम आपसे उलझना चाहेंगे,

यकीन ना हो तो आजमा के देख ले, आप हमें आपके करीब पाएँगे।

बेवफाई का चर्चा है हमारा सरेआम, ना हम ये छुपाएँगे,

फिर भी प्यार से, जब आप बुलाएँगे, आप हमें अपने करीब पाएँगे ।

चाहत को हमारी आप झूठला ना पाएँगे ,

करना हो जितना सितम करके, आखिर आप पास हमारे आएँगे ।

जब चाहा आपने हम से मुँह फेर लिया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
जब चाहा आपने हम से मुँह फेर लिया,

जब चाहा आपने हमें अपना लिया।

पर पुकारेंगे जब कभी हमें आप, हमें अपने करीब पाएँगे,

ये वादा रहा हमारा, जिसे हम निभाकर दिखाएँगे ।

ना कोई गुरुरवाली बात है, ना ही हम आपसे उलझना चाहेंगे,

यकीन ना हो तो आजमा के देख ले, आप हमें आपके करीब पाएँगे।

बेवफाई का चर्चा है हमारा सरेआम, ना हम ये छुपाएँगे,

फिर भी प्यार से, जब आप बुलाएँगे, आप हमें अपने करीब पाएँगे ।

चाहत को हमारी आप झूठला ना पाएँगे ,

करना हो जितना सितम करके, आखिर आप पास हमारे आएँगे ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


jaba cāhā āpanē hama sē mum̐ha phēra liyā,

jaba cāhā āpanē hamēṁ apanā liyā।

para pukārēṁgē jaba kabhī hamēṁ āpa, hamēṁ apanē karība pāēm̐gē,

yē vādā rahā hamārā, jisē hama nibhākara dikhāēm̐gē ।

nā kōī gururavālī bāta hai, nā hī hama āpasē ulajhanā cāhēṁgē,

yakīna nā hō tō ājamā kē dēkha lē, āpa hamēṁ āpakē karība pāēm̐gē।

bēvaphāī kā carcā hai hamārā sarēāma, nā hama yē chupāēm̐gē,

phira bhī pyāra sē, jaba āpa bulāēm̐gē, āpa hamēṁ apanē karība pāēm̐gē ।

cāhata kō hamārī āpa jhūṭhalā nā pāēm̐gē ,

karanā hō jitanā sitama karakē, ākhira āpa pāsa hamārē āēm̐gē ।