View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2322 | Date: 24-Oct-19971997-10-241997-10-24जिसे जो कहना हो कहने दो, जिसे जो करना हो करने दो।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jise-jo-kahana-ho-kahane-do-jise-jo-karana-ho-karane-doजिसे जो कहना हो कहने दो, जिसे जो करना हो करने दो।
अपनी जिंदगी की गाड़ी को मंजिल की ओर चलने दो।
कहनेवाले बदलते रहोंगे लब्ज नए-नए आते रहोंगे, तुम उनकी परवाह छोड़ दो।
करना है क्या जीवन में, पाना है क्या, उसे पहले ठान लो।
बुराई और अच्छाई करनेवाले बहुत मिलेंगे, तुम सारी झंझट़ छोड़ दो।
जिसे जो बिगाड़ना हो बिगाड़े, तुम अपनेआप को सँवार लो।
दर्द और दुःख से बचना है, तो मन को प्रभु में जोड़ दो।
छोड़कर सारे जिक्र उसके नाम की धुनमें गुनगुनाते रहो।
खत्म होते है जहाँ सारे सिलसिले, उस मोड़ से अपनेआप को जोड़ लो।
थाम लो हाथ प्रभु के, अपनेआप को उसके हवाले कर दो।
जिसे जो कहना हो कहने दो, जिसे जो करना हो करने दो।