View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2326 | Date: 25-Oct-19971997-10-251997-10-25दर्द झेलने है हमें कोई बात नही, सारे दर्द सह जाएँगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=darda-jelane-hai-hamem-koi-bata-nahi-sare-darda-saha-jaengeदर्द झेलने है हमें कोई बात नही, सारे दर्द सह जाएँगे,
रहेंगी अगर तेरी प्यारभरी निगाहें प्रभु हमारे सामने, तो हम सबकुछ कर गुज़र जाएँगे।
जमाने के गमों को भी हम झेल जाएँगे,
अगर रहा तेरा साथ प्रभु, तो हम अपने अधूरे ख्वाब को पूरा कर जाएँगे।
वर्षों से भटके हुए है हम, कि अपने सही ठिकाने को ढूँढ पाएँगे,
आसान बात नही है ये पर हम इसमें कामियाबी जरूर पाएँगे।
रहा तेरा हाथ हमारे सिर पर, ऐ खुदा तो हम फिर से सँवर जाएँगे,
बिखर चुके है हम तो, कोई गम नही, के इस गम को मिटाएँगे,
प्रभु पाई जो कृपा तेरी, तो बुलंदीओं को जरूर हासिल कर पाएँगे।
दर्द झेलने है हमें कोई बात नही, सारे दर्द सह जाएँगे