View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3207 | Date: 30-Jan-19991999-01-301999-01-30जीते है हम जिंदगी, पर जीने का तरीका हमें ना आयाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=jite-hai-hama-jindagi-para-jine-ka-tarika-hamem-na-ayaजीते है हम जिंदगी, पर जीने का तरीका हमें ना आया,
करे तो प्यार कैसे, के रस्में-मोहब्बत निभाने का सलीका ना आया ।
हर बार रहे मात खाते हम, के हमें दाँव लगाना ना आया,
शिकस्त के हुए शिकार हम, के हमें बचना न आया ।
जीत और हार के बीच रहे हम, तो बाहर निकलना ना आया,
कोशिशों को अपनी अंजाम तक पहुँचाना हमें ना आया ।
इंतजार का पल बढ़ता ही रहा, इसे कम करना हमें ना आया,
जन्म पर जन्म लेते गए, पर प्यार का बुलावा ना आया ।
दिल हमारा उसके दिल में बेकरारी जगा ना पाया,
चले तो बहुत, पर राह में कही यार का दर ना आया ।
जीते है हम जिंदगी, पर जीने का तरीका हमें ना आया