View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1285 | Date: 20-Jun-19951995-06-201995-06-20करके झूठे विचार मैं बेवक्त ही जिंदगी में मारा गयाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=karake-juthe-vichara-maim-bevakta-hi-jindagi-mem-mara-gayaकरके झूठे विचार मैं बेवक्त ही जिंदगी में मारा गया,
हारा तो नही जिंदगी में फिर भी मैं जिंदगी में हार गया।
जीत ना सका जिंदगी से, मैं और हार का स्वीकार कर ना सका,
था वक्त पास मेरे फिर भी वक्त का सहारा ले ना सका।
ना सका अपना इस हाल को ना मैं सुधार सका,
जीते जी भी जी ना सका, जिंदगी में सुख चैन से रह ना सका।
थी बहुत देर जिसे होने की, वह बहुत जल्दी हो गया, में ...
डूबते को तिनका हाल मेरा ऐसा बेहाल हुआ,।
आयी जब सोबत की असर, तो मैं पूरा लूट गया,
कर ना सका सच्चे विचार, जिंदगी में करके झूठे विचार...
करके झूठे विचार मैं बेवक्त ही जिंदगी में मारा गया