View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1288 | Date: 21-Jun-19951995-06-211995-06-21मुसीबतें तो आनी ही है मुसीबतों भरी हमारी जिंदगानी हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=musibatem-to-ani-hi-hai-musibatom-bhari-hamari-jindagani-haiमुसीबतें तो आनी ही है मुसीबतों भरी हमारी जिंदगानी है,
और कुछ नही यह मुसीबतें बहता पानी ही है ।
इस बहते पानी में हमें अपनी कश्ती बचानी है,
मझधार में फँसी हुई कश्ती हमें किनारे पर लानी है,
ठानी है जब मुसीबतों ने आने की, तो जीत हमें उनपर पानी है,
जिसको देखो उसको जग में मुसीबतों की ही परेशानी है ।
है परेशानी ऐसी जिसमें ना चले कोई मनमानी है,
है जिंदगी जबतक, तब तक ये तो आनी ही है ।
नही ड़रना है हमें इन से, हर वक्त लड़ने की रखनी तैयारी है,
है बाकी खुदा के हाथ में, आखिर उसे ही तो हमारी लाज बचानी है।
मुसीबतें तो आनी ही है मुसीबतों भरी हमारी जिंदगानी है