View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2458 | Date: 08-Jun-19981998-06-081998-06-08करता रहा इंतजार मैं उम्रभर सबका जीवन मेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=karata-raha-intajara-maim-unrabhara-sabaka-jivana-memकरता रहा इंतजार मैं उम्रभर सबका जीवन में,
ना किया इंतजार जीवन में तो मैंने खुद का।
ये एहसास जरूर था दिल में, कि मैं खुद से बिछड़ा हुआ हूँ,
जानकर भी इस बात को ना किया इंतजार कभी खुद का।
इससे मिलने से चैन पाऊँगा, उससे मिलने से चैन पाऊँगा,
जिंदगीभर भागता रहा मैं सबके पीछे, फिर भी ना चैन पाया।
खोज तो जारी रही मेरी, पर रास्ते गलत अपनाता रहा,
कभी इधर तो कभी उधर के खिंचाव में, मैं तो खींचता रहा।
कैसे पाऊँ चैन मैं तब तक, जब तक रहूँ मैं अधुरा,
कैसे पूर्णता को पाऊँ, के ना मिलूँ जब तक अपनेआप से पूरा।
करता रहा इंतजार मैं उम्रभर सबका जीवन में